विकास कार्यों के प्रस्ताव पेश नहीं कर पाई पालिका
Rampur News - निकायों की आय बढ़ाने को लेकर बुलाई गई बैठक में स्वार, मसवासी व शाहबाद के चेयरमैन गैर हाजिर रहे। इस दौरान डीएम ने ईओ को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब...
निकायों की आय बढ़ाने को लेकर बुलाई गई बैठक में स्वार, मसवासी व शाहबाद के चेयरमैन गैर हाजिर रहे। इस दौरान डीएम ने ईओ को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।
निकायों की आय बढ़ाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग हुई,जिसमें नगर निकायो के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं अभियन्तागण द्वारा प्रतिभाग किया गया। नगर पालिका स्वार, और नगर पंचायत मसवासी व शाहबाद के चेयरमैन गैरहाजिर रहें। बैठक में 15 वां वित्त आयोग के प्रस्तावो पर चर्चा के बाद नगरपालिका परिषद रामपुर को छोङकर अन्य सभी नगरपालिका व नगरपंचायतो के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया । नगर पालिका रामपुर के प्रस्ताव प्राप्त नही हुए जिसके सम्बन्ध मे निर्देश दिए गए कि तत्काल प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत कराएं। नगर निकायो की वसूली लक्ष्य के अनुरूप न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा रामपुर , स्वार, बिलासपुर एवं शाहबाद के अधिशासी अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस दिया गया। समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कार्ययोजना तैयार कर सभी मदों में वसूली की कार्यवाही लक्ष्य के अनुरूप की जाये। निकायों की राजस्व वृद्धि हेतु निकाय में पार्किंग शुल्क, तहबाजारी, वेंडिंग जोन एवं अन्य सभी ठेका व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर लागू कराया जाये साथ ही डोर टू डोर कूङा कलेक्शन कराते हुए यूजेज चार्जेज की भी वसूली कराई जाये। जिन निकायो मे गृह कर और जलकर नही लिया जा रहा है उनको तत्काल गृहकर एवं जलकर का निर्धारण कर वसूल किये जाने के निर्देश दिये गये । पक्षी बिहार के टैण्डर की स्वीकृति के सम्बन्ध मे अधिशासी अधिकारी ने बताया कि टैण्डर खोल लिया गया है शीघ्र स्वीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बापू माल को न चलाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि तत्काल विद्युत विभाग से सम्पर्क कर इसटीमेट तैयार कराकर कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण की जाये तथा बापू माल की दुकानो को खुलवाया जाये । सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और निर्देश दिये कि सभी अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन प्रात: सात बजे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करे। समस्त अधिशासी अधिकारियो एवं अवर अभियंताओं को समस्त निर्माण कार्य गुणवत्तापरक और समयबद्ध रूप से पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिए गए । अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता और समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।