Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMP Consoles BSF Soldier s Family After Tragic Death in Manipur Accident

सांसद ने जवान के घर पहुंचकर बंधाया ढांढस

Rampur News - सैदनगर में सांसद ने मणिपुर में हादसे में मृत BSF जवान अंकुर सिंह के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। जवान की मौत उपचार के दौरान हुई। शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 16 March 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने जवान के घर पहुंचकर बंधाया ढांढस

सैदनगर। सांसद ने बीएसएफ जवान के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया। मणिपुर में हादसे के दौरान जवान की मौत हो गई थी। क्षेत्र के तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक लोग घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर का मझरा निवासी वीर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अंकुर सिंह बीएसफ में जवान था। बताया जाता है फरवरी माह में उसे मणिपुर में बुलाया गया था। सभी जवान वाहनों से वापस नागालैंड के झादिम जा रहे थे। मणिपुर के सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में वाहन खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवानों की मौके पर मौत हुई थी, जबकि रामपुर के जगतपुर का मझरा निवासी अंकुर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शुक्रवार को राजकीय सम्मान के बाद जवान का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने जवान के गांव पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाई जाने का भरोसा दिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरशद पाशा, डॉक्टर मकतूब अहमद, जुबैर अहमद, रामबहादुर सागर, महबूब पाशा, पूर्व मंत्री सुरंदर सागर, नूरी हाफिज, अब्दुल्लाह तुर्क आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।