बरेली की महिला से जबरन छीन ली तीन साल की बेटी, बरामद
बरेली की एक महिला ने मसवासी क्षेत्र में अपनी तीन साल की बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। चार संदिग्धों में से तीन महिलाएं बिहार की हैं। पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों को हिरासत में ले...
बरेली की एक महिला से मसवासी क्षेत्र में तीन साल की बेटी को जबरन छीन लिया गया। महिला ने चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है, जिसमें तीन महिलाएं हैं। दो महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं। पीढ़िता ने जब स्वार पुलिस से अपहरण की शिकायत की तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बरेली के थाना प्रेमनगर में लाइनपाल मुरावपुरा की रहने वाली ममता पत्नी अजय ने स्वार कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि उसके पति बनबसा उत्तराखंड में प्राइवेट नौकरी करते हैं। 25 नवंबर को वह बच्चों के साथ अपने पति के पास जा रही थी। स्वार कोतवाली क्षेत्र में मसवासी से मिलक नौखरीद पुल के पास सवारी का इंतजार कर रही थी। उसकी गोद में एक साल का बेटा था, जबकि तीन साल की बेटी पास में खड़ी थी। इसी दौरान तीन महिलाएं और एक पुरुष उसे मिले। आरोप है कि इन चारों ने उसकी बेटी गौरी को उससे छीन लिया। आरोपी उसकी बेटी को अपहरण कर ले गए। महिला ने बेटी की काफी तलाश की। उसे पता चला कि अपहरण करने वालों में सीतारामपुर के किशनपुर में रहने वाले विशम्भर सैनी और उसकी पत्नी जावित्री हैं। दोनों के साथ अन्य दो महिलाएं बिहार के कटिहार जिले के थाना पोर्निया के ग्राम जोगबन्नी की मुन्नी पत्नी लक्ष्मणदास और संजू पत्नी अजय हैं। ये चारों उनकी बेटी को सफेद रंग की गाड़ी से ले गए हैं, जिस पर उत्तराखंड का नंबर है। महिला ने बेटी की बरामदगी की स्वार कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। साथ ही आशंका जताई है कि चारों उसकी बच्ची को बेच सकते हैं या फिर बलि दे सकते हैं। स्वार कोतवाल कुलदीप सिंह ने बताया कि बच्ची को बरामद कर आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।