Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरMore than nine lakhs voted for 15 thousand posts in Rampur

रामपुर में 15 हजार पदों के लिए नौ लाख से ज्यादा ने किया मतदान

जिले में पंचायत चुनाव के 15 हजार से ज्यादा पदों के लिए लोगों ने खुलकर वोटिंग की। इस दौरान 13 लाख वोटरों में से नौ लाख वोटरों ने अपने हक का इस्तेमाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 April 2021 03:41 PM
share Share

जिले में पंचायत चुनाव के 15 हजार से ज्यादा पदों के लिए लोगों ने खुलकर वोटिंग की। इस दौरान 13 लाख वोटरों में से नौ लाख वोटरों ने अपने हक का इस्तेमाल कर अपने प्रतनिधि के लिए मतदान किया। जिले भर में 75 फीसदी मतदान संपन्न हुआ।

पंचायत चुनाव के तहत जिले में गुरुवार को मतदान हुआ था। मतदान को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। लोगों ने कोरोना की परवाह किए बगैर जमकर वोटिंग की। देर शाम तक कई बूथों पर कतार लगी रही, जिसके चलते वोटिंग की स्थिति साफ नहीं हो पाई। देर रात तक मत पेटिकाओं को जमा करने के बाद अब वोटिंग को लेकर स्थिति साफ हो गई है। जिले भर में 75.19 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 78.13 फीसदी मतदान हुआ है। इसके साथ ही स्वार में 75.67 फीसदी, स्वार में 75.03 फीसदी मतदान हुआ। इस तरह जिले में 13 लाख वोटरों के मुकाबले 983188 वोटरों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें