Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMohammad Waqeel Advocates for Improved Transport Services in Ramapur and Surrounding Areas

रामपुर टांडा के बीच इलेक्ट्रिक, रोडवेज बसों के संचालन की मांग

Rampur News - अपना दल एस के सचिव मोहम्मद वकील ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर रामपुर से टांडा, काशीपुर और रामनगर के बीच रोडबेज और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मांग की है। उन्होंने कहा कि लालपुर कोसी नदी पर पुल बनने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 10 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on

अपना दल एस के प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने जनहित की सुविधा के लिए नगर निगम, इलेक्ट्रिक, रोडबेज की बसों का संचालन रामपुर से टांडा, काशीपुर रामनगर और रामपुर से टांडा दड़ियाल बाजपुर कालादूँगी हल्द्वानी के बीच संचालन कराये जाने की मांग को लेकर मंडलायुक्त को पत्र भेजा है। मंडलायुक्त को भेजे पत्र में कहा गया कि लालपुर कोसी नदी पर पुल का निर्माण होने के बाद चालू कर दिए जाने से जहां क्षेत्रीय अवाम को लाभ मिला है। पुल निर्माण होकर चालू हो जाने से रामपुर से बायां टांडा होकर उत्तराखंड प्रदेश के बाजपुर, काशीपुर, रामनगर, नैनीताल जाने के लिए सीधा संपर्क हो गया है। इससे अवाम को बहुत खुशी है। जनपद मुख्यालय से तहसील टांडा को परिवहन के साधन नहीं होने से क्षेत्रीय अवाम को जिला मुख्यालय कचहरी, अन्य कार्य को जाने के लिए परेशानी होती है। जनपद मुख्यालय से तहसील को जोड़ने के लिए टांडा लालपुर, रामपुर के बीच रोडबेज की बस अथवा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराया जाय। इसके साथ ही रामपुर डिपो की बस रामपुर से सीधे लिंक करते हुए लालपुर, टांडा, काशीपुर, रामनगर के बीच, मुरादाबाद डिपो की रोडबेज की बसें हल्द्वानी जाने के लिए सिरसवा दोराहा , टांडा, दड़ियाल होते हुए बाजपुर कालाढूंगी, हल्द्वानी तक चलबाये जाने की मांग की है। जिससे क्षेत्रीय अवाम को परिवहन की बसों का लाभ मिल सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें