Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMining Businessmen Clash Over Illegal Mining and Overloaded Vehicles

आपस मे लड़ रहे दो खनन कारोबरियों को भेजा जेल

Rampur News - अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के आरोप में दो खनन कारोबारी आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाल को सूचना मिली कि दोनों में विवाद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
आपस मे लड़ रहे दो खनन कारोबरियों को भेजा जेल

अवैध खनन एवं ओवरलोड वाहनों को राजस्व प्रशासन से पकड़वाने का आरोप लगाते हुए दो खनन कारोबारी आपस में भिड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों खनन कारोबारियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों खनन कारोबारियों को जेल भेज दिया। रविवार की सुबह कोतवाल कुलदीप सिंह को सूचना मिली की दो खनन कारोबारी आपस मे विवाद कर मारपीट कर रहे है। कोतवाल ने दरोगा राम नरेश एवं पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा। जहां दोनों खनन कारोबारी थाना टांडा के दढियाल मुस्तहकम निवासी नूर आलम पुत्र मोहम्मद अली और इंतेखाब पुत्र जफीर अहमद अवैध खनन से भरे एवं वाहनों वाहनो को प्रशासन से पकड़वाने का आरोप एक दूसरे पर लगाते हुए मारपीट कर रहे है। जिसपर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें