Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरMini Tube Wells to be Installed in Rampur for Adequate Water Supply

शहर के लोगों को अब भरपूर मिलेगा पानी

रामपुर में शहरवासियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए कई मोहल्लों में मिनी नलकूप स्थापित किए जाएंगे। पालिका ने एस्टीमेट तैयार कर लिया है और प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गर्मियों में पानी की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 17 Sep 2024 06:59 PM
share Share

रामपुर। शहर के लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराने के कई मोहल्लों में मिनी नलकूप स्थापित किए जाएंगे। पालिका ने एस्टीमेट तैयार कर लिया है। बोर्ड ने भी प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगा दी। अब शीघ्र की कार्य शुरू करा दिया जाएगा। वैसे तो शहरेमें पेयजल आपूर्ति के तमाम संसाधन हैं। इसके बाद भी कुछ मोहल्ले ऐसे हैं जहां खासकर गर्मियों के दिनों में पानी की किल्लत पैदा हो जाती है। सभासदों ने पालिका को नलकूपों की स्थापना का प्रस्ताव दिया। पालिका ने सभासदों के प्रस्ताव पर एस्टीमेट तैयार कराया। इसके बाद कुछ दिन पहले हुई बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पेश किया गया। सभासदों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया। लिहाजा अब कई मोहल्लों में 10-10 एचपी के नलकूपों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया।

इन मोहल्लों में लगेंगे मिनी नलकूप

पक्काबाग मजार शाह बगदादी साहब

अंगूर वाली मस्जिद मजार शाहदरगाही साहब

घैसियान मजहर खां बाड़ी

घेर सरबदाल खां

सतूने संग

कुंडा

प्रति नलकूप की स्थापना पर होने वाला खर्च: 89634 रुपये

शहर के लोगों को हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए कई मोहल्लों में मिनी नलकूप स्थापित किए जाएंगे। एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है।

दुर्गेश्वर त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें