बिलासपुर के मिल्टन एकडेमी में तीसरे भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया
Rampur News - मिल्टन एकेडमी का वार्षिकोत्सव और तीसरा बाल मेला 'जॉय फेस्ट' धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और लकी ड्रॉ का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कार...
मिल्टन एकेडमी के वार्षिकोत्सव और तीसरे भव्य बाल मेले जॉय फेस्ट का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में जगह-जगह स्टाल लगाए गए और रंगारंग कार्यक्रमों की उपस्थिति के साथ लक्की ड्रा आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शनिवार की सुबह विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह मल्ली, निदेशिका किरन कौर, मुख्य अतिथि डीसीबी के उपसभापति हरजिंदर सिंह, भगवंत सिंह, अंग्रेज सिंह और प्रधानाचार्य विजय खुराना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही गणेश वंदना और स्वागत गीत के बाद बच्चों ने तरह-तरह के परिधानों में सजकर विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और लगातार तीन घंटे से भी अधिक समय तक मौजूद दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम के दौरान नर्सरी से लेकर फर्स्टइयर तक के बच्चों ने तमाम शानदार प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने भी तालियां बजाकर बच्चों का खूब उत्साहबर्द्धन किया और उनका मनोबल भी बढ़ाया। इस दौरान लकी ड्रॉ, कपल डांस, भांगड़ा, गिद्दा, पपेट शो, सहित आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। उधर, अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि भावी पीढ़ी के निर्माण में स्कूलों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम के समापन के दौरान लक्की ड्रा का आयोजन हुआ में। जिसमें विद्यालय की कक्षा ग्यारह की छात्रा अमायरा अली खान पुत्री हबीब खान ने पहले प्राइज के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटी प्राप्त की। जबकि कक्षा 6 के छात्र निहाल हमजा ने दूसरे प्राईज़ के रूप में फ्रिज जीता। वहीं तीसरे प्राईज़ वाशिंग मशीन को कक्षा 8 के छात्र ज़ोयब खान ने प्राप्त किया। इनाम पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुहैल खान, इमरान खान, महेंद्र सिंह, प्रभात सक्सेना, अमनज्योति कौर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।