ट्रक लूट की रिपोर्ट न लिखने पर मिलक कोतवाल निलंबित
ट्रक लूट की रिपोर्ट न लिखना मिलक कोतवाल को भारी पड़ गया है। एडीजी से शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को निलंबित कर दिया है। बुधवार की देर रात एसपी मिलक कोतवाली भी पहुंचे और निरीक्षण...
ट्रक लूट की रिपोर्ट न लिखना मिलक कोतवाल को भारी पड़ गया है। एडीजी से शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को निलंबित कर दिया है। बुधवार की देर रात एसपी मिलक कोतवाली भी पहुंचे और निरीक्षण किया।
बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में लगातार दो घटनाएं हुई थीं। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव बेरैना निवासी किसान मुन्ना यादव से 11 जनवरी को ट्रैक्टर ट्राली लूट ली थी। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई थी। इससे बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए और उन्होंने 16 जनवरी को बरेली बाईपास से चावल से भरा ट्रक लूट लिया। ट्रक चालक की आंखों पर पट्टी बांधकर बदमाश उसे रामपुर ले आए थे। मिलक थाना क्षेत्र के गांव रेबड़ी कला के पास उसे फेककर फरार हो गए थे। बाद में पीडित किसी तरह मिलक कोतवाली पहुंचा था और रिपोर्ट लिखाना चाही थी, लेकिन कोतवाल वीरेन्द्र सिंह ने घटना की बरेली की बताते हुए टाल दिया था। पीड़ित ने एडीजी अविनाश चन्द्र से पूरी घटना की शिकायत की थी। एडीजी ने बरेली के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के साथ ही मिलक को कोतवाल पर भी कार्रवाई के निर्देश एसपी संतोष कुमार मिश्रा को दिए थे। एसपी ने बुधवार को कोतवाल को निलंबित कर दिया। हालांकि अभी किसी और की तैनाती नहीं की गई है। एसपी बुधवार की देर रात मिलक कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मिलक में हुई बच्चे की हत्या के घटना स्थल का भी जायजा लिया। एसपी ने बताया कि मिलक कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।