स्वास्थ्य सेवाओं में सीएचसी मिलक यूपी में नंबर-1
उत्तर प्रदेश में मिलक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही सीएचसी को दस अन्य पुरस्कार भी मिले हैं। रामपुर जिले में कुल 15...
उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में जिले के मिलक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ सीएचसी को दस और अवार्ड हासिल हुए। सीएचसी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों मे खुशी के लहर है। शनिवार को मिलक सरकारी अस्पताल के चिकत्सा अधीक्षक डॉ बासित अली ने बताया कि रामपुर जिले में कुल 15 स्वास्थ्य केंद्रों को सम्मानित किया गया है जिसमें मिलक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने पहला तथा इसके अतिरिक्त राजपुरा पीएचसी ने जिले में पहला, धमोरा पीएचसी ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। बताया की तहसील क्षेत्र के सात आरोग्य कायाकल्प मंदिरों ने भी प्रदेश में धमाल मचाया है जिनमें लोहा पट्टी, परम, क्रमचा, जीवाई जदीद, कल्यानपुर, सिहारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में भी राष्ट्रीय स्तर पर तीन आयुष्मान मंदिर का चयन किया गया है। प्रदेश में इस उपलब्धि से डॉ. बासित अली ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।