Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरMeeting Held for Medical College Establishment in Rampur

मेडिकल कॉलेज के लिए जनता का सहयोग जरूरी : सोनी

गांव मठखुन्ना में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने रामपुर में 100 बेड के मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि मरीजों की गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 27 Nov 2024 08:31 PM
share Share

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष हाशिम शान के आवास पर गांव मठखुन्ना में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि रामपुर में 100 बेड का मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर हमने जो मुहिम शुरू की है उसमें सभी व्यापारियों एवं आम जनता का सहयोग चाहिए। कभी-कभी मरीज इतना सीरियस होता है कि रास्ते में ही सांसे खत्म हो जाती है और उसकी मौत हो जाती है। इसीलिए मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए आप सभी जनता का सहयोग चाहिए जिससे कि जल्द से जल्द मेडिकल कालेज की स्थापना हो सके। स्वार के सरकारी अस्पताल में सर्जन की भी कमी है हम सीएमओ ओर जिलाधिकारी से सरकारी अस्पताल में सर्जन की तैनाती के लिए बात करेंगे। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अनवर अली, प्रदेश संगठन मंत्री शिवऔतार मन्नू, ब्लॉक अध्यक्ष हाशिम शान,शाहजमान खान,गुड्डू हाफिज मुशर्रफ अली,रेहान अली रेहान,फुरकान अली,कदीर अंसारी,मकसूद,सुनील पाल, वीरेंद्र राठौर,आरिफ,शकील सलवानी, इरफान अंसारी,सलीम,जाबिर,दानिश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें