पानी के कारण फ्लाइट डायवर्ट, छात्रा को राज्यमंत्री ने घर पहुंचाया
लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की छात्रा उमम खान बारिश में फंस गईं। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने उनकी मदद की और उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। फ्लाइट को मुरादाबाद में बाढ़ के कारण पंतनगर...
लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी से फ्लाइट द्वारा वापस लौट रही एक एमबीबीएस की छात्रा अचानक बारिश में फंस गईं। वहां मौजूद राज्यमंत्री उसकी मदद को आगे आए और उसे सकुशल उसके घर तक पहुंचवाया। नगर के एक मोहल्ला बिशारत नगर निवासी जाहिद खां की पुत्री उमम खान लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और वह तीसरे वर्ष की छात्रा है। बीते शनिवार को वह छुट्टियां बिताने लखनऊ से फ्लाइट से घर लौट रही थी। इस फ्लाइट में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद थे। लखनऊ से उड़ी इस फ्लाईट को मुरादाबाद स्थित हवाई अड्डे पर उतरना था। लेकिन, यहां लगातार बारिश के चलते कोसी नदी में बाढ़ का पानी हवाई अड्डे पर घुस गया था। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पायलट को उत्तराखंड के पंतनगर स्थित हवाई अड्डे पर ले गया। यहां सभी यात्रियों को सकुशल पहुंचाया गया। उधर, फ्लाइट में बैठी छात्रा उमम खान घबरा गई और उसके परिजन उसे लेने मुंडापांडे स्थित हवाई अड्डे पर पहुंच गए। वहीं, इस फ्लाइट में बैठे राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने छात्रा से वार्ता की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने छात्रा को सकुशल उसके घर तक भिजवाया। जिस पर परिजन ने राज्यमंत्री का आभार जताया और उनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।