सरकारी जमीन पर खड़ी तीन मंजिला इमारत ढहाई गई
Rampur News - बुधवार को शाहबाद में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सरकारी जमीन पर बनी तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में हुई, जहां भारी भीड़ और जाम...
बुधवार को शाहबाद के इतिहास में अतिक्रमण पर सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। करीब तीस साल पहले सरकारी जमीन पर बनाई गई तीन मंजिला इमारत को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने जमींदोज कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में दो पंचायतों की टीम और तीन जेसीबी से दिनभर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली। इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा रही और मुख्य मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा। कोतवाल पंकज पंत फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। नगर में ढकिया चौराहे पर हाजी सलीम कुरैशी की बिल्डिंग थी। नगर पंचायत ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर का दावा है कि यह इमारत नगर पंचायत की जमीन और नाले पर खड़ी थी। कुछ रोज पहले नगर पंचायत की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो उससे नोकझोंक की गई। जिसके बाद बुधवार सुबह सात बजे ईओ के नेतृत्व में नगर पंचायत शाहबाद और सैफनी के कर्मचारी तीन जेसीबी के साथ मौके पर पहुंच गए और इमारत को ढहाना शुरू कर दिया। इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगभग दिनभर चली।
-------
देररात में खाली कराई गई इमारत
शाहबाद। ईओ पुष्पेंद्र के पास सैफनी और शाहबाद दोनों नगर पंचायत का चार्ज है। उन्होंने दोनों नगर पंचायत से सभी कर्मचारी को बुला लिया। मंगलवार देर शाम पुलिस-प्रशासन के साथ इमारत की दुकानों को खाली करने की मुनादी करा दी गई। इसके बाद देररात में हाजी सलीम के परिवार से इमारत को खाली कराया गया। सुबह तक उन्होंने बिल्डिंग खाली कर दी। सुबह सात बजे के बाद नगर पंचायत के कर्मचारी हैमर, कटर लेकर इमारत गिराने लगे।
-------
ढकिया चौराहे पर नगर पंचायत की जगह और नाले पर सलीम कुरैशी ने बिल्डिंग बना रखी थी। कई चेतावनियों के बाद भी इमारत खुद नहीं ढहाई। जिसके बाद बुधवार को जेसीबी से इमारत को ढहा दिया गया। जिसका भी अवैध कब्जा है, उसे खुद हटा लें वरना इसी तरह ढहा दिया जाएगा।
- पुष्पेंद्र सिंह राठौर, ईओ शहबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।