Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMahashivratri Celebration Devotees Enjoy Musical Evening with Bhajans in Gajraula Village

भोले के भजनों पर देर रात तक जमकर झूमे श्रद्धालु

Rampur News - गजरौला गांव स्थित मंगलधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों के स्वागत में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायकों ने भगवान आशुतोष के भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल बनाया। झांकियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 28 Feb 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
भोले के भजनों पर देर रात तक जमकर झूमे श्रद्धालु

क्षेत्र के गजरौला गांव स्थित मंगलधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर पवित्र तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ियों के स्वागत में आयोजित संगीत संध्या में बाहर से आये कलाकारों की भजन प्रस्तुतियों में श्रद्वालु देर रात तक झूमते रहे।भजन गायकों ने देर रात तक लगातार भोले के भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति पेश कर माहौल को भक्तिमय कर दिया।सर्वप्रथम विधि -विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया।इसके बाद शाम करीब सात बजे बाहर से आये कलाकारों ने भगवान आशुतोष के अनेकों भजनों के माध्यम से भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगवाई।कलाकारों ने विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों का प्रदर्शन कर नाट्य प्रस्तुति दी। शिव-पार्वती, व मां काली की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहींं। झांकी में शंकर और मां पार्वती का मनमोहक नृत्य देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। भजन संध्या का दौर देर रात तक चलता रहा।रात करीब बारह बजे आरती व प्रसाद वितरण के बाद संगीत संध्या को विराम दिया गया।व्यवस्था में मंगलधाम के प्रधान सेवक संजय कपूर,अर्शराज कपूर,रवि टंडन,गुरूबाग सिंह,सर्वजीत गिल,एडवोकेट बलविन्दर सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें