सैफनी में अखंड रामायण पाठ के बाद हुआ भंडारा
Rampur News - शनिवार को मां बेला भवानी सिद्ध शक्तिपीठ धाम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर अखंड रामायण पाठ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद...
शनिवार को नगर स्थित मां बेला भवानी सिद्ध शक्तिपीठ धाम मंदिर पर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अखंड रामायण पाठ संपन्न हुआ। शुक्रवार को अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया था। रामायण पाठ के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। इस अवसर पर मंदिर में देर शाम तक भक्तगणों द्वारा भजन कीर्तन भी चलता रहा। इस मौके पर पंडित विवेक वशिष्ठ, राकेश जोशी, राजू शर्मा, फौजी सुशील जोशी, संजय रस्तोगी, प्रेमकुमार जोशी, सुंदर पांडे, राजीव पांडे, अरविंद गुप्ता, विष्णु गुप्ता, नितिन गुप्ता आदि भक्त गण रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।