Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरLocal Council Members Demand Establishment of Aadhaar Card Center to Alleviate Resident Issues

बिलासपुर में सभासदों ने आधार सेंटर खुलवाने की मांग की

सभासदों ने नगर में आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की। उन्होंने एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि आधार कार्ड न होने से नगरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 Oct 2024 12:15 AM
share Share

सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर में आधारकार्ड सेंटर खुलवाएं जाने की मांग की। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को सौंप गए ज्ञापन में सभासदों ने कहा कि नगर में आधार कार्ड सेंटर न होने के कारण नगरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासी आधार कार्ड संशोधन करने और नए आधार कार्ड बनवाने को लेकर इधर उधर भटक रहें हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी इस समस्या का कोई हल नहीं करवा पा रहे हैं। सभासदों ने एसडीएम से नगरवासियों की इस समस्या को प्रमुखता से लेते हुए शीघ्र समाधान करवाएं जाने की मांग की। इस मौके पर सभासद मोहसिन खां, फैजान खां, नाजिम खां, जिया खां, जाकिर हुसैन, मोहम्मद इमरान, कामिल खां आदि सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें