बापू मॉल की दुकानों में बंद मिलीं लाइटें
Rampur News - फोटो-हर में जहां सड़कों पर अंधेरा दूर करने के लिए लाइटों की कमी बताई जा रही है,वहीं दूसरी ओर बापू मॉल में पालिका द्वारा खरीदी गई लाइटें बंद मिलीं।...
शहर में जहां सड़कों पर अंधेरा दूर करने के लिए लाइटों की कमी बताई जा रही है,वहीं दूसरी ओर बापू मॉल में पालिका द्वारा खरीदी गई लाइटें बंद मिलीं। दुकानों में लाइटे बंद होने की जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से जवाब तलब किया गया है।
प्रशासन शहर की गलियों को रोशन करने की तमाम कोशिश कर रहा है। इस कोशिश में प्रशासन की ओर से लगातार पालिका को आदेश जारी किए जा रहे हैं,लेकिन पालिका प्रशासन लाइटें न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है। हालांकि पालिका की ओर से लाइटों के लिए नए टेंडर भी निकाले गए हैं। मगर, आज बापू मॉल में दुकानों में काफी संख्या में लाइटें मिली हैं।
दरअसल बापू मॉल में दीवाली मेला लगना है। इसके लिए इसकी सफाई का काम चल रहा है। बापू मॉल की दुकानों की सफाई व्यवस्था के दौरान नगर पालिका द्वारा पूर्व में क्त्रय किए गए विभिन्न प्रकार के विद्युत उपकरण सामने आए हैं। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने भी लाइटों का जखीरा देखा तो वह भी हैरत में आ गए।
कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा क्त्रय किए गए विद्युत उपकरणों की आवश्यकता के अनुरूप स्थलों पर स्थापना नहीं कराई गई। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे दुकानों में पाए गए सामान की सूची तैयार करके उन उपकरणों को जरूरी स्थलों पर स्थापित कराना सुनिश्चित करें। एडीएम ने बताया कि इस मामले में ईओ से जवाब तलब किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।