अधिक फीस वसूलने पर लाइफलाइन अस्पताल सील

निजी अस्पताल में रोगियों से अधिक फीस वसूलने की शिकायत पर एसडीएम ने बुधवार को नगर का एक निजी अस्पताल सील करा दिया। अस्पताल में सांस रोगी भर्ती भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 19 May 2021 05:01 PM
share Share

स्वार। संवाददाता

निजी अस्पताल में रोगियों से अधिक फीस वसूलने की शिकायत पर एसडीएम ने बुधवार को नगर का एक निजी अस्पताल सील करा दिया। अस्पताल में सांस रोगी भर्ती भी मिले लेकिन उपचार के लिए उन्हें छूट देदी। चिकित्सक को नए रोगी भर्ती न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।

कोरोना काल में लोग वैसे ही बेहाल हैं ऊपर से बीमारी लगने के चलते जान और माल दोनों पर बन आई है। इलाज के लिए अस्पतालों में सुविधाएं अपर्याप्त हैं। इससे रोगियों को दिक्कतें झेलना पड़ रही हैं। इन हालात के कारण आर्थिक तंगी भी बढ़ गई है। बुधवार को डीएम को शिकायत मिली कि स्वार के लाइफ लाइन अस्पताल में एक रोगी से दो दिन के इलाज के तौर पर 60 हजार रुपये लिए गए हैं। डीएम तत्काल एक्शन में आये और उन्होंने एसडीएम यमुनाधर चौहान को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कार्यवाह तहसीलदार आर्ची गुप्ता, नायब तहसीलदार शरद, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर इंदुकान्त वर्मा और राजस्व कर्मियों को साथ लेकर इंगित निजी अस्पताल पहुंचे। टीम को देख कर हड़कम्प मच गया। एसडीएम ने वहां मौजूद कुछ रोगियों से बयान लिए तब शिकायत की पुष्टि हुई। इसके चलते अस्पताल की ओपीडी समेत कुछ अन्य चैम्बर्स को सील कर दिया गया। दो वार्डों में सांस के रोगी पाए गए जिन्हें उपचार लिए वहीं रहने दिया गया। इस बीच एसडीएम ने निजी अस्पताल के चिकित्सक और संचालक को निर्देश दिए कि वह नए रोगियों की भर्ती नहीं करेंगे। एसडीएम यमुनाधर चौहान ने बताया कि रोगियों से अधिक पैसा वसूला जाने की शिकायत मिली थी। इसके चलते कार्रवाई की गई है। संचालक अथवा चिकित्सक को नोटिस भेजा जा रहा है। तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें