Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsLeopard Strikes Again in Belwara Dog Killed Villagers in Panic

बेलवाड़ा में तेंदुए ने फिर किया कुत्ते का शिकार, मिले अवशेष

Rampur News - बेलवाड़ा गांव में बुधवार रात तेंदुए ने एक कुत्ते को मार दिया। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, लेकिन शिकार नहीं बांधने के कारण तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका। ग्रामीण दहशत में हैं और खेतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 28 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
बेलवाड़ा में तेंदुए ने फिर किया कुत्ते का शिकार, मिले अवशेष

क्षेत्र के गांव बेलवाड़ा में बुधवार देर रात तेंदुआ ने फिर एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। गुरुवार को जंगल में कुत्ते के अवशेष दिखाई दिए हैं। बीते बुधवार को भी तेंदुआ खेत पर काम कर रहे मजदूरों के सामने से कुत्ते को उठाकर ले गया था। सूचना पर वन विभाग खाली पिंजरा लेकर तेंदुआ पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। रात भर पिंजरे में कोई शिकार नहीं बांधा गया जिससे तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है। वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि पिंजरे में शिकार बांधकर तेंदुआ पकड़ लिया जाएगा। बीते जनवरी माह से तेंदुआ क्षेत्र के गांव करीमपुर, रहमतगंज और बेलवाड़ा में अपनी दहशत से ग्रामीणों में खौफ बनाए हुए है। बुधवार की देर रात तेंदुआ ने बेलवाड़ा में फिर एक कुत्ते को निवाला बना लिया। गुरुवार को मंझरा निवासी अनीस अहमद अपने खेत पर पहुंचे तब कुत्ते के अवशेष देख दंग रह गए। अवशेष देख उन्हें आभास हो गया कि तेंदुआ ने ही कुत्ते का शिकार किया है। अनीस अहमद ने गांव पहुंचकर मामले की सूचना दी। जिसके बाद लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तब कुत्ते के अवशेष दिखाई दिए। जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। तेंदुआ द्वारा लगातार दूसरे दिन भी डेरा जमाए रहने से खौफजदा ग्रामीणों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है। वहीं, अपने बच्चों को भी घरों में कैद कर लिया है। बता दें कि बीते बुधवार को अनीस अहमद के खेत पर गन्ना छील रहे मजदूरों के सामने से तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया था। जिसके बाद मजदूर दहशत में आ गए। तेंदुआ देख मजदूरों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। इस दौरान नजदीक स्थित फार्म हाउस के मालिक अधिवक्ता सरदार दलजीत सिंह मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा शील कुमार ने मौके पर जाकर जांच की। वन दरोगा ने पदचिन्ह देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि करते हुए उच्चाधिकारियों को पूरी जानकारी दी। देर रात वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर गांव पहुंच गई। टीम ने किसान के फार्म हाउस पर पिंजरा तो रखवा दिया लेकिन तेंदुआ को आकर्षित करने के लिए कोई शिकार नहीं बांधा। जिसके कारण तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है। अब एक बार फिर तेंदुआ ने कुत्ते का शिकार कर लिया। एक के बाद एक कुत्ते का शिकार कर तेंदुआ अपनी दस्तक से ग्रामीणों में खौफ बनाए हुए है। लगभग एक महीने से अधिक समय से क्षेत्र के गांव करीमपुर, रहमतगंज और अब बेलवाड़ा में तेंदुआ अपनी चहलकदमी से भारी दहशत का माहौल बनाए हुए है। वहीं, वन विभाग तेंदुआ पकड़ने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। वन विभाग की लापरवाह कार्यशैली से करीमपुर व रहमतगंज के बाद बेलवाड़ा के लोग भी वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोशित हो गए हैं। डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि तेंदुआ पकड़ने के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। बुधवार को बेलवाड़ा में कुत्ते का शिकार किए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर विभागीय अधिकारियों को पिंजरा लगाने के निर्देश दिए थे। कैमरा ट्रैप के जरिए तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। बेलवाड़ा सहित करीमपुर में बंद पड़े बाबा शेख फरीद स्टोन क्रशर पर भी पिंजरा लगाया गया है। जल्दी ही ग्रामीणों को तेंदुआ के खौफ से मुक्ति दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें