मानपुर उत्तरी गांव के जंगल में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
Rampur News - मानपुर उत्तरी गांव के जंगल में तेंदुआ चहलकदमी करते हुए देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग की, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। वन रेंजर ने ग्रामीणों से...
मानपुर उत्तरी गांव के जंगल में तेंदुए को चहलकदमी करते हुए देखा गया है। तेंदुए के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर, तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग की तब वन विभाग की टीम को जंगल में कहीं भी तेंदुए के होने का कोई सुराग नहीं लग पाया है। तेंदुआ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के मानपुर उत्तरी गांव निवासी सोनू रंधावा का गांव के बाहर फार्म हाउस है। सोमवार को सोनू रंधावा ने अपने फार्म हाउस के बाहर जंगल में तेंदुए को चहलकदमी करते हुए देखा। सोनू रंधावा के द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन रेंजर मुजाहिद हुसैन टीम के साथ मानपुर उत्तरी गांव के जंगल में पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश में जंगल में कांबिंग की लेकिन वन विभाग की टीम को कहीं भी तेंदुए के होने का कोई प्रमाण नहीं मिल सका है। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि मानपुर उत्तरी गांव के जंगल में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जंगल में कांबिंग की गई तब जंगल में कहीं भी तेंदुए के होने का कोई प्रमाण नहीं मिल सका है। उधर, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।