गाजियाबाद प्रकरण को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की
Rampur News - तहसील टांडा के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार वेलफेयर एसोसिएशन के समर्थन में सभी अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल की और...
तहसील टांडा के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद की घटना के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर तहसील परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान सभी न्यायालयों में गुरुवार को भी समस्त न्यायालय में न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसके अतिरिक्त समस्त अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल कर कोई भी कार्य नहीं किया। बार वेलफेयर एसोसिएशन के समर्थन में तहसील प्रांगण में स्थित सभी टाइपिस्ट स्टांप वेंडर दस्तावेज लेखक आदि ने भी कार्य नहीं किया। अधिवक्ताओं ने एकजुट दिखाते हुए उप निबंधक कार्यालय में भी निबंध कार्य बैनामा आदि का पंजीकरण नहीं कराया। इससे पूर्व सभी अधिवक्ताओं ने तहसील में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अनिल कुमार भारद्वाज अध्यक्ष, दिनेश चौहान महासचिव, अशोक चौहान, समर सिंह चौहान, कुंवर संजय सिंह, सतवीर सिंह, मुबस्सर अली, पृथी सैनी, वेद प्रकाश सैनी, हर्षवर्धन गोड़, केपी सिंह, समर सिंह चौहान, राशिद अली, श्योराज सिंह सैनी, प्रताप सिंह चौहान आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।