Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरLawyers Protest Continues for 24th Day After Ghaziabad Incident

अधिवक्ताओं ने गुरूवार को भी जारी रखा विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद प्रकरण के बाद अधिवक्ताओं का विरोध 24 वें दिन भी जारी रहा। वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया और क्लर्क नोटरी का कार्य बंद रखा। 29 अक्टूबर को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 22 Nov 2024 01:36 AM
share Share

गाजियाबाद प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध 24 वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान क्लर्क नोटरी का कार्य भी बंद रहा। 29 अक्तूबर को गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया था। जिसमें कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद से प्रदेशभर में अधिवक्ताओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है। उसी दिन से अधिवक्ता कार्य से विरत है। गुरूवार को रामपुर में भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी के नेतृत्व में वकीलों ने कचहरी परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला जज गाजियाबाद के कार्य की निंदा की गई। वहीं वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महासचिव शिव नरेश तोमर ने कहा कि बार एसोसिएशन रामपुर के अधिवक्तागण न्यायालयों न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहकर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे और गाजियाबाद के अधिवक्ताओं का समर्थन करेंगे। प्रदर्शन से पहले हुए सभागार में हुई बैठक में मांग की गई कि घायल अधिवक्ताओं के उपचार के लिए दस-दस लाख रूपए को मुआवजा दिया जाए। साथ ही जिला जज गाजियाबाद के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करते हुए पुलिस के दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें