Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsLawyers Protest Against Proposed Demolition of Chambers in Rampur District Court

छुट्टी के दिन भी वकीलों का धरना जारी

Rampur News - रामपुर में जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर चैंबर्स तोड़े जाने के प्रस्ताव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वकीलों ने न्याय विभाग के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 16 March 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
छुट्टी के दिन भी वकीलों का धरना जारी

रामपुर। जिला कचहरी में बार एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का बार के सामने चैंबर्स तोड़े जाने के प्रस्ताव के विरोध में रविवार के दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। न्याय विभाग द्वारा वकीलों के चैंबर तोड़कर 12 कक्षीय न्यायालय बनाए जाने के प्रस्ताव का अधिवक्ता विरोध जताते हुए छुट्टी के दिन भी धरने पर बैठे रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि चैंबरों को किसी भी कीमत पर तोड़ने नहीं दिया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

धरने में महासचिव ठाकुर कौशलेन्द्र सिंह, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिराज अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाहिद अली, उपाध्यक्ष रईस अहमद, संजीव यादव, फारूक अहमद, राहुल गुप्ता, सुखविंदर सिंह, दिलशाद हसन, प्रमोद निरंकारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।