रामपुर में क्रमिक अनशन पर बैठे वकील, नारेबाजी
गाजियाबाद में वकीलों का आक्रोश जारी है। शनिवार को अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर रहे और बार सभागार के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की। उन्होंने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ और...
गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज को लेकर वकीलों का आक्रोश लगातार जारी है। शनिवार को भी अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर रहे। इससे पहले बार सभागार के सामने एकत्र हुए और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद की नारेबाजी की। बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा के दौरान लिए गए निर्णय पर शनिवार को वकील सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक क्रमिक अनशन पर रहे। वे पूरी तरह से न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता एकता जिंदाबाद और गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप चंद गुप्ता के साथ ही शिव नरेश तोमर, मकदूम अली, अबुल हसन, सतपाल सैनी, जमीन रिजवी, अजय तिवारी, अमर सिंह यादव, बेताव सिंह यादव, जयदीप माथुर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।