अधिवक्ताओं ने नए सर्किल रेट की सूची जलाकर कार्यालय में की तालाबंदी
बार एसोसिएशन के वकीलों ने नई सर्किल लिस्ट में स्टाम्प मूल्यों में वृद्धि का विरोध किया। रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी कर ज्ञापन सौंपा और कलम बंद हड़ताल की घोषणा की। वकीलों ने विभिन्न सामान्य...
बार एसोसिएशन के संयुक्त अधिवक्ताओं ने जारी नई सर्किल लिस्ट में बहुत अधिक मूल्य बढ़ाये जाने का विरोध करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी कर अपनी मांगे पूरी कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपनिबंधक को सौप स्टाम्प मूल्यों की दरों की मांग पूरी न होने पर कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है। शनिवार को संयुक्त रूप से दोनों बारों के वकीलों ने उपनिबंधक कार्यालय पहुंच कर उप निबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और कार्यालय की तालाबंदी कर नारेबाजी करते हुए नई रेट लिस्ट की प्रति जलाई। वकीलों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपनिबंधक नवनीत कुमार महेश्वरी को सौपा। जिसमें नई लिस्ट के सामान्य निर्देश संख्या 11 में नगरीय क्षेत्र की निर्धारित सीमा 0.05 हेक्टेयर करने, सामान्य निर्देश संख्या 12 व 15 निरस्त करते हुए पूर्व प्रचलित व्यवस्था अनुसार दरें घोषित करने, सामान्य निर्देश संख्या 19 अनुचित होने के कारण निरस्त करने, सामान्य निर्देश संख्या 22 क में 1000 वर्ग मीटर से अधिक रक्वे की दर 50 प्रतिशत किये जाने, सामान्य निर्देश संख्या 22 ग में संशोधन कर दर मार्ग की चौड़ाई से निर्धारित कराए जाने ओर वर्गीकृत मार्ग सेंगमेंट मुख्य मार्गो के अलावा समाप्त कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर बार वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष शकील अहमद, सीनियर बार अध्यक्ष गुरनाम सिंह संधू, राशिद खां, अमर पाल राणा, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, महेंद्र सिंह सागर, राशिद खां, बृजकिशोर दिवाकर, इरशाद अहमद मोहम्मद जुनैद, नौशाद आलम, जावेद अख़्तर, शेख नदीम अहमद, मेहरबान अली, फरहत खां, मुमताज मियां, गुलवेज अहमद समेत दोनों बारों के वकील शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।