धोखाधड़ी: किसान का डुप्लीकेट खड़ा कर बेच दी लाखों की जमीन
Rampur News - शाहबाद में कुछ अधिवक्ताओं ने किसान किरांतपाल सिंह से धोखाधड़ी की। उन्होंने एक फर्जी व्यक्ति को किरांतपाल बनाकर उसकी जमीन का बैनामा कराया। किसान को इस धोखाधड़ी का पता दो महीने बाद चला। वह स्वयं एक...

शाहबाद। शाहबाद में कथित रूप से कुछ अधिवक्ताओं ने ही किसान से धोखाधड़ी कर दी। उसकी जगह उसका डुप्लीकेट खड़ा कर थर्ड पार्टी को जमीन का बैनामा करा दिया। दो माह बाद इस बारे में जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित खुद भी नोटरी अधिवक्ता है। उसने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। गांव ढकिया निवासी किरांतपाल सिंह के अनुसार वह नोटरी अधिवक्ता है और बरेली कचहरी में प्रैक्टिस करता है। आरोप है कि उसके गांव के ही रहने वाले अधिवक्ता ने गांव के ही व्यक्ति के साथ साजिश कर एक फर्जी व्यक्ति को किरांतपाल बनाकर पेश किया।
पहली मार्च को उन्होंने एक अन्य अधिवक्ता को विश्वास में लेकर उसकी जमीन फर्जी किरांतपाल से महिलाओं के नाम बैनामा करा दी। इसकी जानकारी उसे पहली मई को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने विक्रय पत्र की नकल निकलवाने के बाद मंगलवार को शाहबाद पुलिस में शिकायत की है। ढकिया का किसान तहरीर लेकर आया था, खुद को वह नोटरी अधिवक्ता बता रहे थे। यह सिविल का मामला एसडीएम या तहसीलदार स्तर है। पहले बैनामा निरस्त कराएं। कोर्ट का आदेश है कि सिविल के मैटर में सीधे मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। - पंकज पंत, कोतवाल शाहबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।