Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsLawmakers charged with taking 10 thousand rupees complaint to tehsildar

कानूनगो पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप, तहसीलदार से शिकायत

Rampur News - सैफनी।त की गांव में जमीन है। जिस पर गांव का वीरपाल नामक व्यक्ति अवैध रूप से कूड़ा डाल रहा है। और खेती का सामान भी रख देता है। मामले को लेकर पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 29 Jan 2021 10:50 PM
share Share
Follow Us on

सैफनी। चौकी क्षेत्र के चकफेरी गांव निवासी अबरार हुसैन ने शाहबाद तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर कानूनगो की शिकायत की हे। पत्र में कहा गया है कि पीड़ित की गांव में जमीन है। जिस पर गांव का वीरपाल नामक व्यक्ति अवैध रूप से कूड़ा डाल रहा है। और खेती का सामान भी रख देता है।

मामले को लेकर पीड़ित ने तहसील में कोर्ट से पक्की पैमाइश कराने प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर संबधित कोर्ट ने क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को मौके पर जाकर पैमाइश करने का आदेश दिया। पीड़ित का आरोप है कि कानूनगो ने पैमाइश के नाम पर 10 हजार रुपये भी लिए। और रुपये लेने के बाद भी सही तरह से पैमाइश नहीं की।

आरोप यह भी है कि पैमाइश के नाम पर पीड़ित से और पैसों की मांग की जा रही है। जिस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत तसीलदार से की है। उधर, कानूनगो कल्याण सिंह का कहना है कि रुपये लेने का बात पूरी तरह से निराधार है। दो लोखपालों को मौके पर ले जाकर जमीन को चिन्हित किया गया है। नियमानुसार जमीन की पैमाइश की जा रही है। पैमाइश को लेकर किसी से कोई रुपया नहीं लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें