खेत की ठियाबंदी को उखाड़कर फेंका, चार पर केस
Rampur News - लांबाखेड़ा गांव के मुख्तयार अली, अकबर अली, और छोटे अली ने 6 मार्च को भूमि की ठीया बंदी की। 25 मार्च को अबरार और अन्य ने इसे उखाड़कर नहर में फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट हुई। पुलिस ने चार लोगों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 5 May 2025 01:51 AM

टांडा थाना क्षेत्र के लांबाखेड़ा गांव निवासी मुख्तयार अली, अकबर अली, छोटे अली तीन भाई है। तीनों ही लांबाखेड़ा में संक्रमणीय की भूमि के सह खातेदार है। इस भूमि की उप जिलाधिकारी के आदेश पर छह मार्च को नापतोल करके ठीया बंदी की गई थी। 25 मार्च को गांव लांबाखेड़ा निवासी अबरार, इकबाल, इकरार, आसिम सहित चार लोगों द्वारा खेत में लगाये गए ठियो को उखाड़कर नहर में फेंक दिया। तीनों लोगों ने जब इसका विरोध किया तो इन चारों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने अबरार, इकबाल, इकरार और आरिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।