रामपुर में बुग्गी के नीचे दबकर मजदूर की मौत
Rampur News - रविवार सुबह ईंट भठ्ठे पर मजदूरी करने गए मजदूर की बुगगी के नीचे दबकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन मजदूर को लेकर कस्बे में निजी अस्पताल...
सैफनी। हिन्दुस्तान संवाद
रविवार सुबह ईंट भठ्ठे पर मजदूरी करने गए मजदूर की बुगगी के नीचे दबकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन मजदूर को लेकर कस्बे में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया। रविवार शाम शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र में भजनपुर गांव के नौसना मुहल्ला निवासी उरमानी(35)पुत्र इमामी ईंट के भठ्ठे पर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बताया गया कि रविवार सुबह तड़के में वह अपनी घोड़ा-बुग्गी लेकर ईटें ढोने के लिए कस्बे में शाहबाद-बिलारी मार्ग पर भठ्ठे पर गया था। इस दौरान अचानक बुग्गी पलटने से उरमानी उसके नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बुग्गी के नीचे से निकाला। सूचना पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। और उसे कस्बे में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम के समय शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।