Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरKrishna Leela Enchants Devotees at 17th Shri Krishna Chhathi Festival in Bakark School Grounds

माखन चोरी की लीला देख प्रफुल्लित हुए गोकुलवासी, जमकर उड़ा अबीर गुलाल

बाकर स्कूल मैदान में 17वें श्री कृष्ण छठी महोत्सव में कृष्ण लीलाओं का मंचन हुआ। गोकुल पहुंचने से गोवर्धन पर्वत तक की लीला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। माखन लीला, रासलीला और पुष्प होली जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 1 Sep 2024 08:26 PM
share Share

छठी महोत्सव में कृष्ण लीलाओं के मंचन में श्रद्धालुओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान श्री कृष्ण के गोकुल पहुंचने, माखन चोरी से लेकर गोवर्धन पर्वत तक की लीला का मंचन किया गया। रजा टेक्सटाइल कपड़ा मिल के बाकर स्कूल मैदान पर 17वें श्री कृष्ण छठी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। शिव महादेव मंदिर जिन दर कमेटी की ओर से आयोजित किया जा रहे छठी महोत्सव में रविवार को माखन लीला, फल लीला, बासुंरी लीला, कालिया नाग का वध, कन्हैया की रासलीला गोवर्धन लीला भगवान का विराट रूप और पुष्पों की होली खेली गई। कन्हैया के राधा और गोपियों के साथ किए गए मयूर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इंद्र के पूजन न होने पर नाराज इंद्र की ओर से मूसलाधार बारिश कर जब अपना अहंकार दिखाया गया तो भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर थाम लिया। मोर मुकुट पहने कन्हैया की मुरली पर मंच से लेकर पंडाल तक श्रद्वालु खो से गए। मंचन से पूर्व मंच की परंपरा के तहत भगवान श्री बांके बिहारी का अतिथियों द्वारा तिलक करना और भगवान श्री बांके बिहारी की आरती कर चौथे दिन की लीला को आरंभ किया गया। छठी महोत्सव के मंचन के दौरान मंच से शहर विधायक आकाश सक्सेना, व्यापारी नेता समाजसेवी संदीप सोनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता/ समाजसेवी अमित दिवाकर, समाजसेवी प्रतीक सक्सेना और पूर्व सभासद शालिनी शर्मा को महोत्सव की संयोजिका कल्पना सक्सेना और अध्यक्ष राज सक्सेना सनी सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छठी महोत्सव में नंद बाबा के घर भगवान श्री कृष्ण के साथ गोपियों ने जमकर गुलाल और पुष्पों की होली खेली यह दृश्य देखकर पंडाल में मौजूद भक्ति झूम उठे और थिरकने लगे। इस मौके पर इस मौके पर सुरेंद्र सैनी, शेखर आजाद, राज यादव ,अभय कुमार, अभिषेक कुमार, अभिनव कुमार ,समीर सक्सेना ,इमरान खान ,सचिन कुमार, विवेक गौतम, विकास श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं मंचन का संचालन छठी महोत्सव के संरक्षक रवि किशन सक्सेना ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें