Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsKisan Mela in Rathonda Celebrates Holi with Bhajan Sandhya and Krishna Leela

भजन संध्या के साथ मथुरा और वृंदावन की होली खेली

Rampur News - किसान मेला रठौंडा में दूसरे दिन भजन संध्या के साथ मथुरा और वृंदावन की होली खेली गई। दर्शकों ने देर रात तक भगवान कृष्ण की लीला और होली का आनंद लिया। जिला पंचायत की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 10 March 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
भजन संध्या के साथ मथुरा और वृंदावन की होली खेली

किसान मेला रठौंडा में चल रहे कार्यक्रम में दूसरे दिन भजन संध्या के साथ मथुरा और वृंदावन की होली खेली गई। देर रात तक भगवान कृष्ण की लीला और होली का आनंद लेते रहे दर्शक। जिला पंचायत की ओर से आयोजित किसान मेला रठौंडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार को कृष्ण लीला के साथ बृज की होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण की लीला का वर्णन भजनों के माध्यम से करते हुए लोगों को खूब रिझाया। क्रायकर्म में म्यूजिक ग्रुप द्वारा और गायक कलाकारों ने सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, कपिल आर्य, घनवीर सिंह, महा सिंह राजपूत, देवकरण फौजी, महंत सोमानंद महाराज, भगवानदास, जितेंद्र, टेकचंद गंगवार, रजनीश पटेल, रामसिंह गंगवार, टेकचंद गंगवार, मेला इंचार्ज सतेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।