Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsKhatri Sabha Celebrates Holi with Music Dance and Community Events

फूलों की होली खेल मनाया होली मिलन समारोह

Rampur News - खत्री सभा और महिला खत्री कल्याण समिति ने एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, फैशन शो और भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक गगन राठौर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 10 March 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
फूलों की होली खेल मनाया होली मिलन समारोह

खत्री सभा और महिला खत्री कल्याण समिति की ओर से एक होटल में होली मिलन समारोह और संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, फैशन शो एवं हाउजी का आयोजन भी हुआ। दिल्ली से आए सुप्रसिद्ध गायक गगन राठौर ने फूलों की होली और भजन संध्या प्रस्तुत की । खत्री सभा के अध्यक्ष संतोष कपूर द्वारा समाज के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और बच्चों के प्रदर्शन की सराहाना की। समाज के सभी लोगों ने परिवार सहित शामिल होकर होली के पर्व का आनंद लिया। नीता कपूर एवं नीना टंडन ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रीना चड्ढा एवं नेहा खन्ना ने किया। महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति कपूर व महासचिव रीना कपूर का भी विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय कपूर एवं उत्तराखंड से आए मिकी कपूर,अमित कपूर, सी ए के एम टंडन, एडवोकेट मोहित मेहरोत्रा, पुनीत कपूर, विनीत मेहरोत्रा, अभिषेक कपूर, वीरेंद्र कपूर एवं विमल कुमार कपूर आदि मौजूद रहै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।