Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरKartik Purnima Mela at Kosi River Attracts Thousands of Devotees

दढ़ियाल में कोसी नदी पर लगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला

दढ़ियाल में कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी नदी के घाट पर मेला आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। उन्होंने नदी में स्नान कर दान पुण्य किया और सुख समृद्धि की कामना की। मेले में बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 16 Nov 2024 01:17 AM
share Share

दढ़ियाल में टांडा बाजपुर मार्ग स्थित कोसी नदी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेला आयोजित किया गया। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान के बाद दान पुण्य कर सुख समृद्धि की कामना की। शुक्रवार सुबह से ही नगर और क्षेत्र के श्रद्धालुओं का कोसी नदी में स्नान के लिए पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर के समय मेले में आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के चलते मेले में भारी भीड़ हो गई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद कोसी नदी में प्रसाद चढ़ाया और सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए गए। महिलाओं और बच्चों ने मेले में खरीदारी का आनंद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें