कार्तिक पूर्णिमा के मेले की तैयारी शुरू, मजिस्ट्रेट तैनात
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान मेले का आयोजन घाटमपुर में कोसी नदी के तट पर किया जाएगा। मेला मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार कृष्ण कुमार चौरसिया को नियुक्त किया गया...
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा गंगा स्नान मेले का आयोजन घाटमपुर में कोसी नदी के तट पर किया जाना प्रस्तावित है। मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार चौरसिया को मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है। निर्देशित किया है कि क्षेत्राधिकारी नगर के साथ मेला स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंधों का आकलन कर पर्याप्त व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई गंगा स्नान मेले/ घाट के आस-पास जर्जर पुल, रेलिंग आदि हो तो आवश्यक कार्रवाई करते हुए संपूर्ण मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।