Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरJawahar Navodaya Vidyalaya Extends Online Admission Deadline for Class 6 to October 7 2025

जिले के एक नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

मिलक के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई है। अभी तक 3200 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 80 सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक छात्र एनवीएस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Sep 2024 01:14 AM
share Share

मिलक के किरा में चल रहे एक मात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। अब अभिभावक व छात्र सात अक्तूबर तक अपने आवेदन कर सकेगे। हालांकि,जिले में अब तक कक्षा छह के लिए करीब 32 सौ आवेदन प्राप्त हो चुके है। लेकिन,प्रवेश के लिए केबल 80 सीट ही है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन होना है। आवेदन के लिए 16 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन गत वर्ष से कम आवेदन होने पर 23 सितंबर तक की तिथि को बढ़ाया गया। तिथि बढ़ने पर आवेदन तो बढे, लेकिन गत वर्ष की संख्या तक आवेदन नहीं हुए, जबकि 10 प्रतिशत आवेदन बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राओं के अभिभावक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सात अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। प्रधानाचार्य करन सिंह का कहना है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में इन दिनों 356 बच्चें शिक्षा प्राप्त कर रहे है। वहीं, कक्षा छह के प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दी गई है। प्रवेश के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन होगा।

यह हैं पात्रता की शर्तें :

रामपुर। आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा का जन्म एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी 2024-25 में कक्षा पांच में शिक्षारत होना चाहिए। संबंधित जिले का निवासी होना चाहिए। आवेदन पोर्टल पर अभ्यर्थी का मूलभूत विवरण राज्य, जिला, खंड, आधार संख्या, पेन संख्या आदि भरा जाएगा। आवेदन में अभ्यर्थी व उसके माता-पिता दोनों के हस्ताक्षर एवं अभ्यर्थी की फोटो के साथ प्रमाणित प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।

इस तरह करें आवेदन :

रामपुर। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर सबसे ऊपर जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक क्लिक करना होगा। एनवीएस एडमिशन का पेज खुलेगा। यहां क्लास छह रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्टर करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें