Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरJams jammed on Mahashivratri while diverting the route of vehicles in Rampur

महाशिवरात्रि पर रामपुर में वाहनों का रूट डायवर्ट करते ही लगा जाम

महाशिवरात्रि पर पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईवे का रूट डायवर्ट कर दिया, जिससे भीषण जाम लग गया। दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर वाहन रेंग-रेंग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 11 March 2021 11:40 AM
share Share

रामपुर। निज संवाददाता

महाशिवरात्रि पर पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईवे का रूट डायवर्ट कर दिया, जिससे भीषण जाम लग गया। दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर वाहन रेंग-रेंग कर गुजरते रहे। हालांकि जगह-जगह पुलिस तैनात रही, लेकिन जाम भी बरबरार रहा। महाशिवरात्रि का पर्व को लेकर 10 मार्च से ही रूट डायवर्ट कर दिया गया था। ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो सके, लेकिन यह जाम का सबब बन गया।

जनपद में तीन प्रमुख प्राचीन शिवमंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। मिलक क्षेत्र के गांव रठौंडा, सिविल लाइंस के गांव भमरौवा और पंजाबनगर में प्राचीन शिव मंदिर हैं। इन स्थानों पर दूर-दूर से श्रद्धालु जल लेकर पहुंचते हैं। रास्तों में किसी तरह की परेशानी और हादसे का खतरा न रहे, इसलिए रूट को खाली कराया जाता है। इस पर पुलिस विभाग ने बुधवार से ही अमल शुरू कर दिया था। नैनीताल हाईवे पर जौहर पुलिया से वाहनों को जीरो प्वाइंट शहजादनगर हाईवे पर भेजा जा रहा है, जहां से बाईपास से होकर शाहबाद की ओर भेजा जा रहा है। दिल्ली जाने वाले वाहन शाहबाद, सैफनी, बिलारी, चंदौसी, बबराला और बुलंदशहर होकर दिल्ली को भेजे जा रहे हैं। मिलक से भी वाहनों को पटवाई रोड होकर शाहबाद को भेजा जा रहा है। कोसी के पास हाईवे से भी वाहनों को शाहबाद रोड की ओर निकाला जा रहा है। ऐसे सभी प्वाइंटों पर पुलिस को तैनात कर दिया गया, लेकिन बुधवार को शाम से ही जाम लगने लगा। बाईपास पर दोनो ओर कुछ वाहन खड़े कर दिए गए। वे बदले रूट से जाना ननहीं चाहते थे। इसी को लेकर जाग लगा रहा। हालांकि जगह-जगह पुलिस तैनात रही, लेकिन रात भर जाग लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें