सिंचाई विभाग ने पालिका के नाला निर्माण को रुकवाया
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नगर पालिका द्वारा विभागीय भूमि पर अवैध निर्माण को रोक दिया। उपखंड अधिकारी सलमान अहमद ने सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवाया। अधिकारियों ने...
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने विभागीय भूमि पर पालिका द्वारा करवाए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया। गुरूवार की दोपहर सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी सलमान अहमद को सूचना मिली कि नगर में साप्ताहिक बाजार को जाने वाले मार्ग किनारे नगर पालिका द्वारा एक नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। यह निर्माण सिंचाई विभाग की भूमि पर किया जा रहा है। सूचना पाकर उपखंड अधिकारी एक टीम लेकर मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल करने लगे। टीम ने सबसे पहले जमीन की पैमाईश की तथा बाद में भूमि को चिन्हित करके निर्माण को रुकवा दिया। इस पर उपखंड अधिकारी ने बताया कि पालिका द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। साथ ही सड़क को भी चौड़ा किया जा रहा था। जिसको विभाग द्वारा रुकवा दिया गया है। जब तक विभाग कोई अनुमति प्रदान नहीं करेगा, तब तक वहां कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। मामले से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है। बहुत जल्द विभाग की जमीन को कब्ज़ा मुक्त भी करवाया जाएगा। उधर, अवैध निर्माण को लेकर नगर में चर्चा का विषय बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।