सिंचाई विभाग ने नहरों में डाले गए पाइपों को लेकर अभियान चलाया
फोटो परिचय 02र की मदद से बाहर निकाला। साथ ही कुछ स्थानों पर नहरों को कब्ज़ा मुक्त भी करवाया गया। विभाग की इस कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।
सिंचाई विभाग ने नहरों में अवैध रूप से डाले गए पाइपों को लेकर अभियान चलाया। विभाग ने बुल्डोजर के माध्यम से नहरों में पड़े पाइपों को निकलवाया और लोगों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी। शनिवार को सिंचाई विभाग ने अवैध कब्जो को लेकर तहसील क्षेत्र में जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने नहरों में अवैध रूप से डाले गए पाइपों को बुल्डोजर की मदद से बाहर निकाला। साथ ही कुछ स्थानों पर नहरों को कब्जा मुक्त भी करवाया गया। विभाग की इस कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। इस पर उपखंड अधिकारी सलमान अहमद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस बार विभागीय टीम ने साफ़-सफाई के साथ साथ नहरों को कब्ज़ा मुक्त करवाने का भी प्रयास किया है। टीम ने गांव शिवनगर, रामनगर, खौन्दलपुर के अलावा मोहल्ला टांडा हुरमत नगर, विशारत नगर सहित आदि स्थानों पर अभियान चलाया है। बताया कि यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा। ताकि नहरों को अवैध कब्जो से मुक्त करवाया जा सके। कहा कि कुछ स्थानों पर नहरों पर अवैध रूप से लेंटर तक डाल लिए गए हैं। उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है और नोटिस देनें के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिलेदार विवेक सक्सेना और अवर अभियंता अजलम हुसैन सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।