Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInvestigation Ordered in Rice Purchase Fraud at Mathurapur Center

किसान नेताओं पर धोखाधड़ी का आरोप, बैठी जांच

Rampur News - रामपुर के मथुरापुर क्रय केंद्र पर धान खरीद में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसान नेता राजेश लोधी और अन्य ने आरोप लगाया कि केंद्र पर धान की तोल के लिए सत्यापित पंजीकरण होने के बावजूद कुछ धान बेच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 24 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। मथुरापुर क्रय केंद्र के प्रभारी प्रियांक सक्सेना ने एसपी को पत्र देकर कहा कि पी सी यू द्वारा संचालित समिति पर वर्ष क्रय केंद्र खोला गया है। जिस पर धान खरीदा जा रहा है। इस बीच भारतीय किसान संघ के नेता राजेश लोधी पुत्र तेजराम निवासी नदनऊ ,विशाल दुबे उर्फ मोनू पुत्र सुनील दूबे निवासी ग्राम नदनऊ और मुकेश कुमार लोधी पुत्र मिहिलाल निवासी ग्राम निस्वी क्रय केंद्र पर आकर मिले और कहा कि हमारे पास किसानों के सत्यापित पंजीकरण और धान है जिसकी तोल क्रय केंद्र पर होनी है। जिस पर पीड़ित ने विश्वास कर धान खरीद चढ़ा ली। जिसके बाद कुछ धान पहुंचाया और शेष कहीं बेच दिया। जिसकी जानकारी इन लोगों के ही पास है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच करने के मांग की। जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी पटवाई को मामले की जांच करने के आदेश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें