जिले में तीन हजार से अधिक वक्फ संपत्तियों की जांच शुरू
Rampur News - रामपुर में वक्फ बिल पास होने से पहले वक्फ संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन इन संपत्तियों का डाटा तैयार कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं फर्जीवाड़े के आधार पर बैनामा तो नहीं...
रामपुर। वक्फ बिल पास होने से पहले जिले में वक्फ संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन वक्फ संपत्तियों का डाटा तैयार कर रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि वक्फ संपत्तियों का किसी फर्जीवाड़े के आधार पर बैनामा तो नहीं कर दिया गया है। बाद में यह डाटा सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार वक्फ बिल को पास कराने से पहले हर जिले में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सत्यापन करा रही है। सभी ब्योरा ऑनलाइन दर्ज है। निर्देश हैं कि दोबारा से वक्त बोर्ड की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। जिले में सभी तहसीलों में तीन हजार के करीब वक्त संपत्तियां हैं। इनका एक बार फिर से सत्यापन शुरू करा दिया गया है। वक्फ संपत्तियों में फर्जीवाड़े की आशंका देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से गोपनीय तौर पर इन संपत्तियों की जांच की जा रही है।
जांच में यह देखा जा रहा है कि किसी वक्फ संपत्ति पर किसी निजी व्यक्ति का दावा तो नहीं है या कहीं नियमों के विपरीत जाकर वक्फ संपत्तियों का बैनामा तो नहीं कराया गया है। साथ ही वक्फ संपत्तियों की जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं सरकारी संपत्ति को तो वक्फ की संपत्ति घोषित नहीं कर दिया है। इन सभी बिंदुओं को शामिल करते हुए जिला प्रशासन अल्पसंख्यक विभाग की मदद लेकर जिलेभर में वक्फ संपत्तियों की जांच पड़ताल में जुटा है। वक्फ इंस्पेक्टर मोमिन हक ने बताया कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की दोबारा से जांच चल रही है। जिसका डाटा प्रशासन और राजस्व विभाग द्वारा तैयार कराया जा रहा है।
वक्फ इंस्पेक्टर के पद पड़े हैं खाली
हर तहसील में एक वक्फ इंस्पेक्टर होना चाहिए। जिसके माध्यम से वक्फ से जुड़ी संपत्तियों का सर्वे अथवा जांच कराई जाती है। जिले में वक्फ इंस्पेक्टर के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। वर्तमान में जिले में केवल एक इंस्पेक्टर मोमिन हक तैनात हैं जोकि जिला मुख्यालय पर कामकाज देख रहे हैं। स्वार, टांडा, शाहबाद, मिलक और बिलासपुर तहसील में वक्फ इंस्पेक्टर की तैनाती नहीं है। पद खाली होने से प्रशासन राजस्व विभाग की मदद लेकर वक्त संपत्तियों की जांच करा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।