पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के खिलाफ जांच जारी
Rampur News - पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह पर चहेती फर्म को नियमों के विपरीत टेंडर देने के आरोप हैं। जांच कमेटी ने पिछले वित्तीय वर्ष के कामों की पत्रावलियां तलब की हैं। अभी तक जांच किसी...

चहेती फर्म को टेंडर देने के आरोपों में घिरे पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह के खिलाफ जांच अभी जारी है। जांच कमेटी की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रांतीय खंड के द्वारा कराए गए नए व पुराने कामों की पत्रावलियां तलब कर ली गई थीं। अभी जांच कमेटी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पर तैनात एक्सईएन कृष्णवीर सिंह पर चहेती फर्म मैसर्स एमए डेवलपर्स और इंजीनियर्स को नियमों के विपरीत जाकर शर्तें बदलकर टेंडर देने का आरोप है। आरोप यह भी कि एक्सईएन ने संबंधित फर्म से गठजोड़ करते हुए लाभ पाने के लिए ऐसा किया है। संभल व अमरोहा जिले में उनकी तैनाती पर भी सवाल उठे हैं। शिकायतकर्ता ने वहां पर भी संबंधित फर्म के साथ गठजोड़ कर करोड़ों के वारे-न्यारे करने का आरोप एक्सईएन पर लगाया है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने गड्ढा मुक्ति अभियान में प्रांतीय खंड के द्वारा की गई घपलेबाजी की शिकायत डीएम के पास जाकर की थी। डीएम ने 19 अप्रैल को पत्र जारी कर एक्सईएन के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी थी। जिसमें तीन दिन में जांच पूरी कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश किए थे मगर अभी तक कमेटी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। सीडीओ नंद किशोर कलाल ने बताया कि प्रांतीय खंड के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में सड़क निर्माण से संबंधित जो भी नए व पुराने काम हुए हुए हैं। उनका पत्रावलियों के हिसाब से मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।