महाकुंभ में भोजन की व्यवस्था करेगा हिंदू परिषद
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रयागराज महाकुंभ में एक करोड़ लोगों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था करेगा। 14 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान 15...
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रयागराज महाकुंभ में एक करोड़ लोगों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था करेगा। ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। कृष्णा मंदिर शाहबाद रोड़ में हुई टोली बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत के अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि 14 जनवरी से 25 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ होने बाला है। महाकुंभ में पूरी दुनिया से लगभग चालीस करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा एक करोड़ लोगों को भोजन, चाय, एक लाख कंबल और बीस हजार लोगों को ठहरने की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। बल्ड प्रेशर और शुगर की निशुल्क जांच के लिए 15 कैंप भी लगाए जाएंगे। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि महाकुंभ में जनपद रामपुर को सेवा करने का अवसर मिला है। वह भोजन की व्यवस्था में सहयोग करेंगे। जिला अध्यक्ष ने दीनपुर निवासी सर्वराज सिंह यादव को राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर राहुल भारद्वाज, भूपसिंह लोधी, प्रवीण गौड़, भागवत शरण प्रजापति, मोहन लाल प्रजापति, अमित, किरनपाल, अरविंद गंगवार, विक्रम सिंह यादव, विजय प्रकाश भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।