Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInternational Conference on Environmental Protection and Climate Change in Jodhpur

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा बने अशोक विश्नोई

Rampur News - जोधपुर में 11 और 12 सितंबर को गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोध और जांभाणी सहित अकादमी बीकानेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के 25 प्रतिनिधि और विभिन्न विशेषज्ञ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 12 Sep 2024 02:27 AM
share Share
Follow Us on

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोध और जांभाणी सहित अकादमी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 11 और 12 सितंबर को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के 25 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई को आमंत्रित किया गया है। वह सम्मेलन में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में मुरादाबाद जिले से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में बिश्नोई महासभा के सदस्य एडवोकेट प्रदीप बिश्नोई ,उनके साथ डॉक्टर राकेश बिश्नोई ,नरेश सिंह, योगेश बिश्नोई ,डॉक्टर छाया रानी, डॉक्टर श्रुति बिश्नोई, डॉक्टर ओम प्रकाश ,नीरज कुमार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे वन और पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन से संबंधित मूल्य को लेकर चर्चा होगी, सम्मेलन में राजस्थान सरकार के मंत्री सहित वन विभाग और पर्यावरण से जुड़े अधिकारी और विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आने वाले समय में हो रहे जलवायु परिवर्तन और नष्ट हो रहे पर्यावरण को बचाने को लेकर क्या किया जाए इन विषयों पर चिंतन मंथन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें