महाकुम्भ: प्रयागराज तक चलाई जाएगी पद्मावत एक्सप्रेस
Rampur News - भारतीय रेलवे ने तीन माह के लिए निरस्त ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री अब 60 दिन पहले बुकिंग कर सकते हैं। ट्रेनें रामपुर होते हुए चलेंगी, जिसमें योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस,...
तीन माह के लिए निरस्त चल रहीं तीन ट्रेनों में रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। रामपुर होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह से फरवरी के अंत तक निरस्त किया है। रेलवे ट्रेनों में यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। अब 60 दिन बाद यात्रा करने वाले यात्री गाड़ी संख्या 14606/05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12210/09 काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस, 14673/674 शहीद एक्सप्रेस में बुकिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली-मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के बीच चलने वाली 14207/08 पद्मावत एक्सप्रेस को महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज संगम तक चलाया जाएगा। ट्रेन में चार जनरल कोच भी बढ़ाए जाएंगे। पद्मावत एक्सप्रेस दिल्ली तक चलने के बाद रामपुर होते हुए मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन तक जाएगी। वहां ठहराव के बाद प्रयागराज तक की यात्रा पूरी करेगी। वहां से वापस मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन आकर वॉशिंग लाइन पर धुलाई के बाद दिल्ली के लिए चलेगी। महाकुम्भ के दौरान इस ट्रेन के प्रयागराज तक विस्तार से दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी के श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। मुख्य टिकट निरीक्षक गोविंद सिंह जनी ने बताया कि रेलवे के नए नियम के तहत साठ दिन पहले ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाती है। इन ट्रेनों में भी साठ दिन बाद की बुकिंग की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।