Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIndian Farmers Union Raises Concerns Over Deteriorating Roads and Flooding Issues in Sankra Village

किसान पंचायत में उठा जर्जर हो चुके संपर्क मार्गों का मुद्दा

Rampur News - भारतीय किसान यूनियन भानु ने संकरा गांव में पंचायत आयोजित की, जिसमें जर्जर संपर्क मार्गों और पीलाखार नदी के जल स्तर बढ़ने से होने वाली बाढ़ की समस्याओं को उठाया गया। किसानों ने जिलाधिकारी से वार्ता कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 3 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
किसान पंचायत में उठा जर्जर हो चुके संपर्क मार्गों का मुद्दा

भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा द्वारा बुधवार को क्षेत्र के संकरा गांव में आयोजित पंचायत में क्षेत्र में जर्जर हो चुके संपर्क मार्गों का मुद्दा उठा। मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि बरसात के मौसम में पीलाखार नदी का जलस्तर बड़ने पर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। कई गांवों में नदी किनारे जमीन में कटान हो जाता है। पीलाखार नदी के बंदे के साथ ही गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों में भी कटान हो जाता है। पीलाखार नदी किनारे कई गांवों में कई स्थानों पर बंदे कटे हुए है और सड़कें जर्जर हैं। जिनको बरसात के मौसम से पूर्व ही सही कराया जाना अति आवश्यक है । जिससे की बरसात के दौरान खेतों व बंदे का कटान रोका जा सके ।कहा कि जल्दी ही जिलाधिकारी वार्ता कर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी जाएगी।कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाये हैं और अपात्रों के बन गये हैं। गरीब किसान परेशान हैं।किसानों की समस्याओं के समाधान को जल्दी ही कृषि राज्य मंत्री सरदार बल्देव औलख से भेंट कर वार्ता की जाएगी।इस दौरान जाहिद अली,मुराद खान,नन्हे,मोहम्मद अली,मसरूर अहमद,जाकिर अली, रोशन लाल,संजय कुमार,आरिफ अली,सफदर अली,श्याम मोहन पांडे,राशिद अली,मोहन स्वरूप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें