किसानों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क से कलक्ट्रेट तक मार्च किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें दवा की गुणवत्ता, लहसुन-प्याज की कीमतों में वृद्धि और खाद की कमी...
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता आंबेडकर पार्क में हुए। पहले पंचायत की और फिर कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उसमें कहा है कि मेडिकल संचालक डाक्टरों की लिखी दवा नहीं देते। अधिकतर स्टोर पर डुप्टीकेट दवा बेची जा रही है। लहसुन और प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए खाद नहीं मिल रही है। जीएसटी समाप्त करने सहित सभी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष खलील अहमद, तोताराम, छोटे लाल, नोनीराम, शांति प्रसाद, नन्हे, हमसार,गुलाम नबी, जसपाल सिंह, सूरज सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।