किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
Rampur News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर अजीत सिंह के नेतृत्व में पटवाई में पंचायत आयोजित की। पंचायत में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। किसानों...

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की और से युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर अजीत सिंह के नेतृत्व में पटवाई में एक पंचायत रखी गई। पंचायत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार शाहाबाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आतंकवाद पर अंकुश लगाएं और ठोस निर्णय लें। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जवान और किसान देश के लिए हमेशा तैयार हैं। इस दौरान हरिशंकर यादव,ज्ञानपाल यादव,वीरेंद्र गंगवार, मुराद अली,जकी अहमद, अफसर अली,मुनेश सिंह,संदीप,सचिन देव, संजू,अविनाश रस्तोगी, मीनू यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।