Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIndian Farmers Union Leads Thousands to Prayagraj for Demands and Religious Unity

जिले से 225 किसानों का जत्था प्रयागराज के लिए रवाना

Rampur News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े सैकड़ों किसानों का जत्था प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। वे वहां शिविर में अपनी समस्याओं और मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 14 Jan 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े सैकड़ों किसानों का जत्था देर रात रैलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। जहां पर लगे शिविर में किसान भाकियू प्रवक्ता के साथ मिलकर सरकार से अपनी मांगों को रखेंगे। महाकुंभ के 144 साल बाद बने दुर्लभ मुहूर्त पर प्रयागराज संगम में स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में जिले से भी सैकड़ो किसानों और श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था प्रयागराज के लिए देर रात रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। किसानों का यह जत्था उनकी धार्मिक आस्था और सामूहिक एकता का प्रतीक है। किसान अपनी समस्याओं और मांगों पर चर्चा करने के लिए किसान शिविर में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। जहां पर मौजूद भाकियू प्रवक्ता के साथ मिलकर अपनी मांगो को सरकार के सामने रखेंगे। किसान नेता प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का शिविर लगा है,जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे। जहां पर किसानों की समस्याओं को राष्ट्रीया प्रवक्ता के माध्यम से उठाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें