भाकिसं ने समस्याओं के शीघ्र समाधान को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों से सड़कों के खराब होने, और गन्ना खरीद में हो रही अनियमितताओं का समाधान करने की मांग की। संघ ने किसानों को खाद की पूरी मात्रा...
भारतीय किसान संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित नायब तहसीलदार को सौप कर समस्याओं का शीघ्र समाधान किये जाने की मांग की है। शनिवार को भारतीय किसान संघ के लोग तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सचिन कुमार को सौप कर अवगत कराया कि अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लागाये जाने, प्रतिदिन शाम के समय खनन से भरें वाहन मिलक नौखरीद से मसवासी के मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर खड़े रहने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। गांव कुंदनपुर व रहमतगंज संपर्क मार्ग पर खनन के ओवरलोड वाहन दौड़ने से सड़क जर्जर हो गई हैं। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। त्रिवेणी शुगर मिल व राणा शुगर मिल द्वारा दूसरे जनपदों से गन्ना बिचौलियों द्वारा मंगाया जा रहा है। गन्ना मिल गन्ना खरीद कर किसानों के साथ अन्याय कर रहीं है। गन्ना बाहर से आना बंद करा कर गन्ना माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायें। गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रही घटतौली को रोका जायें। किसानों को पूर्ण मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा, पूर्व नगर पंचायत मसवासी चैयरमैन हरिओम मौर्य, बाबूराम मौर्य, सोहन प्रकाश, राजेन्द्र कुमार, अजय कुमार, रोहित मौर्य, कपिल मौर्य, प्रीतम सिंह, महेन्द्र सिंह, ज्ञान प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।