Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरIndian Farmers Association demands change of wheat purchasing center

भारतीय किसान संघ ने की गेहूं क्रय केंद्र बदलने की मांग

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने गेहूं क्रय केंद्र बदलने की मांग की है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में उनका कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 8 April 2021 05:00 PM
share Share

रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने गेहूं क्रय केंद्र बदलने की मांग की है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन का क्रय केन्द्र प्रानपुरा में बनाया गया है। जहां का रास्ता बहुत ही ख़राब है।

इस केन्द्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों को बहुत ज्यादा दिक्कत उठानी होगी। इस केन्द्र से पटिया,पिपला शिवनगर, रहपुरा, खुटिया, बेगमाबाद, कुन्दनपुर, करीमगंज, प्रानपुरा, मिर्जापुर,परम, पुरैनिया कला,कलकता, विक्रमपुर,मिलक मजबूता, ठिरिया विशनू, नब्बा नगला, तरूआ मिलक बाक़र अली आदि गांव जुड़े हैं। कई गांव ऐसे हैं जो कि बिल्कुल रोड पर आते हैं। लेकिन, यह समझ से परे है कि इस केन्द्र को प्रानपुरा जैसे गांव में ही क्यों बनाया गया है। जहां पहुंचने के लिए गड्ढा युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ेगा तथा किसानों को परेशानी होगी। पत्र में किसान हित को ध्यान में रखते हुए उक्त क्रय केन्द्र को प्रानपुरा से हटा कर अन्य किसी गांव में लगाने को मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें